img

यूपी किरण डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में घबराहट दिख रही है। इस घबराहट ने  बीजेपी को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। पीएम मोदी समेत सभी शीर्ष बीजेपी नेता अब हार्ड हिंदुत्व के मुद्दे को धार दे रहें हैं। बताते चलें कि बीजेपी के नेशनल कैंपेन में अब तक 'विकसित भारत', '400 सीट पार' और 'तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था' की गूँज थी।

दरअसल,19 अप्रैल को देश की 102 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे सत्तारूढ़ बीजेपी के कोर वोटर्स और कार्यकर्ताओं में उदासीनता का परिणाम बताया। इसके साथ ही कई राज्यों में आम मतदाताओं द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों को घेरकर सवाल करने की घटनाएं आने लगी। इन्ही वजहों से बीजेपी के रणनीतिकारों को आनन - फानन में अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा है।

बदली हुई परिस्थितियों में अब प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों ने 'विकसित भारत', '400 सीट पार' और 'तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था' के जुमलों से परहेज करने लगे हैं। इसकी शुरुवात प्रधानमंत्री की राजस्थान के बांसवाड़ा में हुई चुनावी सभा से हुई, जहां पीएम मोड अपने पुराने अंदाज में नजर आये। इस रैली में पीएम ने एक साथ मुसलमान, रामनवमी और कांग्रेस की तुष्टिकरण पर गला फाड़ फाड़कर बोला।

इसी तरह राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर, छत्तीसगढ़ की सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा की चुनावी सभाओं में भी पीएम मोदी ने हार्ड हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने की कोशिश की। पीएम मोदी अपने भाषणों में राम नवमी और हनुमान चालीसा का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। जांजगीर की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में हआप अपनी आस्था का पालन नहीं कर पाएंगे।

हार्ड हिंदुत्व के साथ ही पीएम मोदी के कैंपेन में अब सीधे तौर मुसलमानों का डर पर दिखाया जा रहा है। बांसवाड़ा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चे वाले लोगों में बांट दी जाएगी। ये लोग देश के घुसपैठिए हैं, क्या आप मुसलमनों को अपनी संपत्ति देना स्वीकार्य करेंगे? इसी तरह हाल ही में यूपी के सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आती है, तो शरिया कानून लागू कर देगी।

इसी तरह पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक अपनी चुनावी रैलियों में आतंकवाद और राष्ट्रवाद के मुद्दे को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। 
मध्यप्रदेश के महासमुंद की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देश यह चाह रहे हैं कि भारत में कमजोर सरकार बने, जिससे उनकी दाल आसानी से गल जाए, क्या आप ऐसा चाहेंगे?

इसी तरह अल्लपुझा की चुनावी सभा में अमित शाह ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और कम्युनिष्ट पार्टी मिलकर केरल में आतंकवादी संगठनों को पनाह दे रही है। इसी तरह सोशल मीडिया बीजेपी के सोशल मीडिया पर मेनिफेस्टो की बातें भी नदारद हो गई है। अब चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी अबकी बार, 400 पार का नारा भी नहीं लगवा रहे हैं। 

--Advertisement--