img

दिसपुर। असम सरकार (Government) इन दिनों मदरसों के खिलाफ लगातार बुलडोजर (bulldozer) की कार्रवाई कर रही है। बुधवार यानी आज भी यहां के बोंगईगांव जिले में स्थित एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। खास बात है कि AQIS/ABT (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम) से सबंध रखने वाले 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह तीसरा मदरसा गिराया गया है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने बरपेटा जिले में मदरसा गिराने की कार्रवाई की थी।

मदरसा का स्ट्रक्चर कमजोर और इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं 

बता दें कि राज्य के बोंगईगांव जिले में स्थित मरकजुल मा-आरिफ कुरियाना मदरसा को ढहा दिया गया। इस संबंध में एसपी स्वप्ननील डेका का कहना है कि, ‘जिला प्रशासन ने अपने एक आदेश में कहा है कि मदरसा का स्ट्रक्चर कमजोर और इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि मदरसा भवन का निर्माण APWD/IS मानदंडों के हिसाब से नहीं किया गया था।’ उन्होंने कहा कि, ‘कल गोपालपुरा पुलिस ने AQIS/ABT के साथ कनेक्शन की वजह से अरेस्ट हुए शख्स के साथ मदरसा की तलाशी ली थी। (bulldozer)

इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, मदरसा को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सोमवार को बरपेटा में की गई कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिसर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। उस दौरान ढकालीपारा स्थिति मदरसे को गिराया गया था। साथ ही AQIS/ABT के साथ तार जुड़े होने के आरोप में दो भाइयों अकबर अली और अबुल कलाम आजाद को गिरफ्तार भी किया गया था। (bulldozer)

बता दें कि इससे पहल असम सरकार ने मोरीगांव स्थित मदरसे पर 4 अगस्त को कार्रवाई की थी। इस महीने ही राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि राज्य इस्लामिक कट्टरवाद का गढ़ बनता जा रहा है। (bulldozer) उन्होंने बताया था कि सुरक्षाबलों ने मार्च से लेकर अब तक 5 जिहादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।

Administrative reshuffle : उत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में बदलाव, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Lal Kitab Upay: चैन से नहीं जीने देता कमजोर राहु, खड़ी करता ये मुसीबतें, जानें राहत पाने के उपाय

 

--Advertisement--