सरकार ने 9 जुलाई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, इन जगहों पर रहेगी सख्त पाबंदियां

img

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार फिर से एक्शन में आ गई है। अब सरकार संक्रमण को रोकने के लिए 9 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। आईये जानते हैं विस्तार से।

Corona curfew

जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और आठ अन्य शहरी स्थानीय निकायों में दोपहर दो से सवेरे पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू नौ जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

हालांकि, गांवों से शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है। बता दें कि सबसे पहले ULB में कोरोना कर्फ्यू, 16 मई को लगाया गया था और फिर बार-बार बढ़ाया गया है। ये दो जुलाई को समाप्त होना था।

मुख्य सचिव कुमार आलोक द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि अगरतला नगर निगम (AMC) और आठ अन्य यूएलबी में कोरोना कर्फ्यू 9 जुलाई तक जारी रहेगा। अगरतला के अतिरिक्त, रानिरबाजार, उदयपुर, कैलाशहर, धरनगर, खोवाई, बेलोनिया की नगर परिषदों और जिरानी और पानीसागर की नगर पंचायतों में भी पाबन्दियां लगाई गई हैं।

Related News