सरकार की ओर से गरीबों के हित में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब दिवाली के त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. खबर ये है कि यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को एक शानदार तोहफा दिया है.
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अब राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने दिवाली और होली के मौके पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था.
इसके तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि दिवाली से पहले राज्य के करीब 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. इसके तहत उज्ज्वला योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में योगी सरकार की ओर से 660 रुपये जमा किये जायेंगे. केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे.
--Advertisement--