सरकार का बड़ा फैसला, 31 तारीख तक लगा टोटल लॉकडाउन

img

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक राज्य में लॉकडाउन लग गया है। बता दें कि कोरोना के चलते सभी प्रदेशों की सरकारों ने सख्त से सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। तो वहीं अब सरकार ने 31 जनवरी तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। खासकर 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच समस्त पूजा स्थलों पर पाबंदी रहेगी और लोगों को पूजा स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। पोंगल के लिए विशेष अंतर जिला बसें 75 प्रतिशत क्षमता से चलेंगी।

सरकार की इस सख्ती से खफा चेन्नई के एक रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि अब हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन कोई हल नहीं है. राज्य के अधिकांश लोगों को अब टीका लगाया जा चुका है। हमें इस लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू का कोई मतलब नहीं दिख रहा है। #COVID19 की अंतिम 2 लहरों में लॉकडाउन के कारण भारी तादाद में लोगों बेरोजगार हुए।

महामारी के चलते लगाई गईं पाबंदियां

अवगत करा दें कि कोविड के संक्रमण के रोगियों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए चेन्नई में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. वही अन्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य में रात्रि लॉकडाउन, विद्यालय बंद, वर्क स्पेस को आधा करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रियों की सीमित संख्या करने जैसे कई कदम उठाए गए हैं। तमिलनाडु में नियंत्रण से बाहर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया था।

Related News