img

मध्य प्रदेश में अब लोगों को ₹5 में भरपेट खाना मिलेगा। ये व्यवस्था दीनदयाल रसोई में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छियासठ नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ करते हुए यह एलान किया। मुख्यमंत्री भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे।

सीएम शिवराज का कहना है कि अभी तक ये खाना ₹10 थाली मिल रहा था, मगर आज से ₹5 थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38505 आवास हीनों को पट्टा भी प्रदान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा। मगर मित्रों मैं अपनी ड्यूटी मानता हूं कि जिन लोगों ने जीजान से अपने सामर्थ और अपने क्षमता के अनुरूप बच्चों को विद्या का दान दिया, उनकी ज़िंदगी भी कुछ बेहतर की जाए। अनिश्चितता के भवर में वो निरंतर लटके ना रहें और इसलिए अभी अलग अलग पीरियड के अनुसार आपको मानदेय देने की व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल रसोई केन्द्र हो गए हैं, जहां पर ₹5 में लोगों को खाना मिलेगा। 

--Advertisement--