img

इन दिनों इंटरनेट लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। ऐसे में कई बार स्मार्टफोन में नेट की धीमी गति या कभी एकदम से नेट बंद हो जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पडता है। इसमें ये जरूरी नहीं कि आपका फोन नया है या पुराना। इंटरनेट की परेशानी किसी भी मोबाइल में आ सकती है।

कई मर्तबा 30 सेकंड की इंस्टाग्राम रील देखना भी कठिन हो जाता है। 30 सेकंड में कई बार वीडियो रुक रुक कर चलती है। इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट के दौरान भी अचानक इंटरनेट बंद हो जाता है। आपको इन सब परेशानियों से गुजरना पड़े इसके लिए हम आपको बताएंगे कि अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप इसे घर पर बैठे कैसे ठीक कर सकते हैं।

इंटरनेट की समस्या से मिल जाएगा छुटकारा

कई मर्तबा आपको समझ ही नहीं आता कि फोन में खराब कनेक्शन की वजह से परेशानी हो रही है या फोन में ही खराबी है। कई बार आप कुछ भी डाउनलोड करते हैं तो वह शुरू नहीं होता। उनका टाइम खत्म हो जाता है या वह जीरो परसेंट से आगे ही नहीं बढ़ते। फोन में गूगल पर लोड तो हो रहा है पर अटक गया है।

इसके अलावा किसी ब्राउजर में वेबपेज लोड नहीं हो पाना ये सभी निशानी खराब कनेक्शन की होती है। फोन में इंटरनेट की दिक्कत को ठीक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करें। यह आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा किंतु कई बार फोन को रिस्टार्ट करने से काफी सारी दिक्कतें ठीक हो जाती है।

यदि आपका फोन स्टार्ट करने पर भी ठीक नहीं होता तो वाईफाई और मोबाइल डेटा के बीच स्विच करें। आप अपने फोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्शन पर क्लिक करें। वाईफाई को बंद करके मोबाइल डाटा ऑन करें। इसके बाद चेक करें कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हुआ या नहीं। इस प्रोसेस को 1 से 2 बार करें और चेक करते रहे कि इंटरनेट चला या नहीं। इसके अलावा फोन में फ्लाइट मोड को ऑन भी कर सकते हैं। कई बार इससे भी आपका फोन ठीक हो जाता है। 

--Advertisement--