5 दर्जन पुलिस कर्मियों के सामने किया गया जलील तो छोड़ी नौकरी, अब उसी सिपाही ने पास किया UPSC

img

समय समय की बात है आज आपका है, तो कल हमारा होगा। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जनपद के निवासी उदय कृष्ण रेड्डी पर ये लाइनें एकदम सटीक बैठती हैं। उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में सिपाही थे। सब ठीक चल रहा था, मगर एक दिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उदय ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे के बाद उदय ने 5 साल खूब मेहनत की और 16 अप्रैल को जब देश ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी का परिणाम आया, तो मेरिट लिस्ट में उनका नाम था। आखिर साल 2018 में ऐसा क्या हुआ था कि उदय ने सिपाही की नौकरी छोड़कर सीधे यूपीएससी करने का निर्णय ले लिया?

मामला सन् 2018 का है। उदय कृष्ण रेड्डी को पुलिस फोर्स ज्वॉइन किए पांच साल हो चुके थे। एक दिन उनके सर्किल इंस्पेक्टर ने किसी पर्सनल विवाद को लेकर लगभग 60 पुलिस अफसरों के सामने उन्हें ऐसी अपमानजनक बातें कहीं, जो उन के दिल को लग गईं। रेड्डी दिनभर अपने इस अपमान के बारे में सोचते रहे और आखिरकार शाम होते-होते एक अहम निर्णय ले लिया। उन्होंने पुलिस फोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उदय ने तय कर लिया कि वो अब यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनेंगे। रेड्डी ने पांच साल तक कठिन परिश्रम किया और 2023 में यूपीएससी के एग्जाम में बैठे। रिजल्ट आया तो उन्हें 780वीं रैंक मिली। 

Related News