दिल्ली के भलस्वा डेयरी टारगेट किलिंग मामले में नया खुलासा हुआ है। इस जानकारी के अनुसार, दहशतगर्दों ने एक शख्स की हत्या कर 37 सेकंड का वीडियो बना लिया. फिर उसने ये क्लिप पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के सोहेल नाम के अपने सरगना को भेजा। इसके बदले कतर से उसके खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों ने शख्स के 8 टुकड़े कर दिए।
मृतक की आयु लगभग 21 साल थी। वह नशे का आदी था। उनके हाथ में त्रिशूल का चित्र भी था। आतंकियों की उससे पहले से दोस्ती थी। फिर 14 या 15 दिसंबर को उसकी हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस को हत्या का वीडियो आतंकियों के मोबाइल फोन में मिला है। अरेस्ट दोनों आतंकी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक मकान में किराए पर रह रहे थे।
क्या है मामला
दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी को जहांगीरपुरी क्षेत्र से 2 खालिस्तानी आतंकियों को अरेस्ट किया था। वे भलस्वा डेयरी से सटे मकान में किराए पर रहते थे। इनके नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद (56) थे। पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस भी बरामद किए हैं। उनके विरूद्ध यूएपीए के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
--Advertisement--