हीटर से लगी आग ने ली 9 बच्चों समेत 19 की जान, खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए लोग

img

अमेरिका। भीषण सर्दी से बचने के लिएलोग अधिकतर हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे लेकर सावधानी बरतने की भी आवश्यकता होती है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हीटर की वजह से दर्दनाक भीषण हादसा हो गया। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई।

aag

दरअसल स्पेस हीटर में गड़बड़ी हो गई थी जिसके चलते उसमें आग लग गई। आग की वजह से कुछ ही मिनट में ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट बिल्डिंग में धुंआ भर गया और दम घुटने से 19 लोगों की की जान चली गई। फायर कमिश्नर डेनियल निग्रो के मुताबिक अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था जिसके कारण पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया। ऐसे में अपार्टमेंट्स में फंसे तमाम लोगों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटका लिए।

इसके बाद फायर फाइटर्स ने काफी मशक्कत के साथ लोगों को बचाया। उन्होंने कहा कि मैं इतना अधिक घबरा गया था कि हर बार फायर अलार्म की की जगह दूसरा अलार्म बजा देता था। निग्रो ने कहा कि काफी कोशिश के बाद भी कुछ लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसकी वजह अधिक धुंआ भर जाना था। बचावकर्मियों को हर फ्लोर पर पीड़ित लोग मिले। ज्यादातर लोगों के श्वसन तंत्र पर बहुत गहरा असर हुआ था।

Related News