img

छत्तीसगढ़ में मॉनसून 30 जून से दस्तक दे चुका है और शुरुआती कम बारिश के बाद पिछले एक महीने में अच्छी खासी बारिश हुई है। इस वजह से 45 दिन में प्रदेश में औसतन 623.9 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। यह पूरे मॉनसून सीजन में होने वाली 1142 मिलीमीटर बारिश का 55 फीसदी है। यानी कि करीब डेढ़ महीने की बारिश में ही कोटे का आधे से भी ज्यादा पानी बरस चुका है और अभी दो महीने का मॉनसून बचा हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसूनी गतिविधियां लगातार इसी तरह रही तो इस बार सीजन में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। चलिए जानते हैं कि अगले आने वाले दिनों में बारिश की क्या स्थिति रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

हम आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। रायपुर में भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे। शाम रात में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 

--Advertisement--