img

सोनभद्र में चोपन-गढ़वा रेल रुट पर आज सवेरे दुर्घटना हो गई। दुद्धी रेलवे स्टेशन की अप लाइन पर गिट्टी से लैस मालगाड़ी ट्रैस से उतर गई। पूर्वी होम के पास एक इंजन के साथ दो वैगन पटरी से उतरने से रेल मार्ग पर परिचालन थम गया।

गनीमत ये रही कि घटना आउटर पर हुई, जिससे भारी नुकसान नहीं हुआ। मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक माल लेकर जा रही 54 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से दुद्धी के लिए निकली। सवेरे 6:45 बजे दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर एक इंजन के साथ दो बोगी पटरी से उतर गई।

रेलगाड़ी की स्पीड कम होने के चलते बड़ा हादसा होते होते बच गया। चालक डिरेल इंजन से नीचे का हल देखकर हैरान हो गए। मामले की जानकारी फौरन कंट्रोल रूम को दिया। मालगाड़ी डिसट्रेक होने की सूचना मिलते ही अफसरों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को ठीक करने में लगभघ पांच से छह घंटे लग सकता है। कार्य तेजी से जारी है।

 

--Advertisement--