छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। इसमें छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने दो हज़ार 23 24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को मानते हुए मानदेय में बढ़ोतरी का एलान भी किया था, जो कि छत्तीसगढ़ में एक अप्रेल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय बढ़ाकर ही दिया जा रहा है।
बतादें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले से ही मानदेय 6500 प्रति महीने से बढ़ाकर अब 10 हज़ार रुपए दिया जा रहा है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय को 3250 से बढ़ाकर 5000 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को चार हज़ार 500 से बढ़ाकर सात हज़ार ₹500 प्रतिमाह किया जा चुका है।
--Advertisement--