बंगाल पर आ रही ये बड़ी आफत! 11 जून को परिणाम होंगे बहुत खतरनाक, 20 हजार से ज्यादा लोगों को॰॰॰

img

कोलकाता॥ मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में आज शुक्रवार को हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद पहले से ही सतर्क प्रदेश सरकार ने तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है।

people

ताजा अलर्ट के बाद अकेले दक्षिण 24 परगना में 20 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है। पिछले पांच दिनों से निरंतर बारिश की वजह से इन क्षेत्रों में पहले से ही जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके अलावा 26 मई को चक्रवात की वजह से रिहायशी क्षेत्रों में घुसा पानी जस का तस है।

इस बीच आज हाई टाइड की वजह से एक बार फिर जलस्तर के बड़े पैमाने पर बढ़ने की आशंका है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि 11 जून की बाढ़ चक्रवात से भी अधिक घातक होगी जिससे इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मौसम विभाग ने बताया है कि समुद्र तट पर बने निम्नदाब की वजह से शुक्रवार सुबह से ही बारिश की शुरुआत हो गई है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश हो रही है।

Related News