देहरादून में रेस्ट कैंप स्थित होप प्रोजेक्ट स्कूल में स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से बच्चों को आयरन फोलिक सिरप पिलाए जाने से 22 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। दवा देते ही बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी और घबराहट शुरू हो गई। इससे बच्चे जोर जोर से चींखने व रोने लगे और विद्यालय में अफरा तफरी मच गई।
बच्चों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो स्कूल में भारी तादाद में पैरेंट्स पहुंच गए और बच्चों को स्कूटर, बाइक व टैक्सी में दून अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच क्षेत्र में रहने वाले महानगर कांग्रेस के महामंत्री आदर्श सूद ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को मामले की जानकारी दी।
उन्होंने आनन फानन हॉस्पिटल के डॉक्टर को बच्चों के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा और स्वयं हॉस्पिटल परिसर पहुंच गए। बच्चों के डाक्टर मुकेश उपाध्याय से बातचीत कर उनका उपचार शुरू करवाया। सारे बीमार बच्चों को इंजेक्शन लगाए गए और दवा दी गई।
--Advertisement--