Horrific Accident In Madhya Pradesh: बस से टकराई टवेरा, दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की गई जान, कार के उड़े परखच्चे

img

बैतूल। मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा (Horrific Accident In Madhya Pradesh) हो गया। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर है। हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाने के पास हुआ। बताया जा रहा है कि रात करीब सवा दो बजे एक टवेरा कार सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टक्कराई। इस घटना में मरने वालों में पांच पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं जबकि कर चाक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सभी मृतक झल्लर गांव के रहने वाले थे। घटनास्थल से इस गांव की दूरी महज एक किलो मीटर है। हादसे की जानकारी देते हुए बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने के लिए गए हुए थे और गुरुवार रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्लार के लिए रवाना हुए थे। रात करीब सवा दो बजे का चालक को झपकी आ गई और कार सीधे बस में जा घुसी। (Horrific Accident In Madhya Pradesh)

Horrific Accident In Madhya Pradesh

हादसा (Horrific Accident In Madhya Pradesh) इतना भयवाह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में हुए दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है। पीएम ने सभी 11 मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, क्या पेट्रोल-डीजल के दाम भी गिरेंगे

UP And Bihar Politics: यूपी और बिहार में गरमाई सियासत, लालू से मिलने अचानक पहुंचे अखिलेश यादव

Ed Raid In Ranchi: झारखंड और पश्चिम बंगाल में फिर से शुरू हुई ईडी की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

Related News