राम मंदिर को लेकर देश की अवाम व राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में मंदिर में रामलला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बार अयोध्या में आम लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। राम मंदिर के उद्घाटन के मद्देनजर कई कंपनियों ने भी जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। खासतौर पर एफएमसीजी और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों को इसमें बड़े मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में राम मंदिर खुलने से पहले ही अयोध्या बिजनेस हब बनने की तैयारी में है।
अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर देश का सबसे अहम धार्मिक केंद्र और तीर्थ स्थल होगा। राम जन्मभूमि मंदिर के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है और इस मंदिर के निर्माण का इंतजार कई पीढ़ियों से किया जा रहा है। ऐसे में भविष्य में अयोध्या धार्मिक पर्यटन और तीर्थाटन का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। जिससे यहां की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। इस बदलाव से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। एफएमसीजी कंपनियों और आतिथ्य क्षेत्र के लिए भी अवसर उभर रहे हैं। यहां भारी तादाद में होटल और रेस्टोरेंट खुलने जा रहे हैं।
ये कंपनियां लगा रही हैं प्लांट
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक एफएमसीजी और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मिनरल वाटर कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल अयोध्या में नया प्लांट लगा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अयोध्या में सीलबंद पानी, शीतल पेय, स्नैक्स, किराने का सामान आदि की मांग बढ़ सकती है। बिस्कुट और अन्य एफएमसीजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स, अयोध्या और उसके आसपास अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रही है। मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एक नया आउटलेट खोल रहे हैं।
--Advertisement--