लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ और जल जमाव से अभी दिल्ली उबरी भी नहीं कि अब डेंगू का प्रकोप खतरनाक रूप से बढ़ने लगा है। जिसे देखते हुए दिल्ली में डेंगू का अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार की सक्रियता के पीछे डेंगू को लेकर चिंता बढ़ाने वाले खतरनाक आंकड़े सिर्फ इस महीने 15 जुलाई तक डेंगू के 27 सैंपल पॉजिटिव आ चुके हैं।
साल भर के आंकड़े देखें तो खतरा बड़ा दिखता है। 2023 में 15 जुलाई तक 163 केस दर्ज हुए। 2022 में इसी अवधि में 158 मामले सामने आए। 2021 में 40 केस, 2020 में 28 केस तो 2019 में 15 जुलाई तक 32 केस सामने आए थे।
यानी तीन साल पहले 2020 से तुलना करें तो अब तक इस साल 5 से 6 गुना ज्यादा डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं इस बार डेंगू और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, क्योंकि डेंगू बुखार के 20 सैंपल की हुई जिनोम सिक्वेंसिंग में 19 सैंपल इसके गंभीर स्वरूप टाइप टू के होने का पता चला है। यह कितना खतरनाक हो सकता है जरा वो भी जान लीजिए।
चिंताजनक बात जो है वह ये है कि सबसे खतरनाक डेंगू का स्ट्रक्चर जिसको कहा जाता है वह इस वक्त सामने आ रहा जिसमें हैमरेज तक की समस्या लोगों में आ सकती है।
--Advertisement--