आ गया कोरोना से ठीक करने वाला कैप्सूल, 35 रुपए है रेट; जानें नाम

img

कोविड-19 के विरूद्ध एक नई दवा इंडिया में आ गई है। बीते दिनों ही ड्रग्स कंट्रोलर ने एंटी वायरल दवा Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी. इस दवा का यूज वायरस के उपचार में किया जाएगा। इस मेडसिन को इंडिया की 13 कंपनियां बना रहीं हैं।

tablet medicine

जानकारी के मुताबिक Molnupiravir कोविड-19 के उपचार में बहुत कारगर साबित हुई है। ये मेडसिन कोविड मरीजों को अस्पताल में एडमिट होने व मृत्यु होने का खतरा बहुत कम कर देगी. इस मेडसिन की एक खुराक 200mg की होगी. इसका कोर्स पांच दिन का होगा।

कितनी होगी इस मेडसिन की प्राइस

मेडसिन को भारत स्ट्राइड्स फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, सिप्ला एवं ऑप्टीमस जैसी 13 कंपनियां बना रहीं हैं। ये समस्त कंपनियां इन्हें अपने ब्रांड नेम से लॉन्च कर रहीं हैं।

आपको बता दें कि हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज ने इस मेडसिन को ‘Molflu’ नाम से मार्केट में लांच किया। इसके एक कैप्सूल की प्राइस 35 रुपए रखी गई है। कोरोना संक्रमित को 24 घंटे के भीतर इसकी 8 गोलियां खानी होंगी। यानी, 5 दिन में 40 गोलियां।

Related News