img

iPhone 15 Series Sale : 10 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉन्च हुए दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय एपल के आईफोन 15 सीरीज की आज से देश में बिक्री शुरू हो गई है। भारत में फोन को मुंबई और दिल्ली के दोनों ऑफिशल स्टोर में बेचा जा रहा है। इस फोन को लेने के लिए गुरुवार रात से ही लोगों ने एपल स्टोर के बाहर जमा हो गए थे।

 ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए कंपनी ने एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे से खोल दिए। स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लाइन लगी है। आज सुबह 3 बजे से ही लोग दिल्ली और मुंबई एपल स्टोर के बाहर लाइन में नए iPhone को लेने के लिए खड़े होने लग गए थे। ग्राहक आईफोन के इस सीरीज को खरीदने के बाद बहुत खुश दिखाई दिए । आईफोन 15 प्रो मैक्स को लेने के लिए दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के एपल स्टोर में सुबह से ही ग्राहकों को लंबी लाइन लगानी लगी रही । 

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। 

बता दें कि आईफोन 15 सीरीज को सीधे एपल स्टोर या री-सेलर आउटलेट से देशभर में खरीदा जा सकता है। आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को देश भर में ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। आईफोन 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 89,900 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। वहीं आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।