आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय पर होगी कार्यवाही, गृह विभाग ने दिए निर्देश

img

लखनऊ, 01 अगस्त। गृह विभाग द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना से यह सामने आया है कि एसटीएफ द्वारा आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय को उपाध्यक्ष, केडीए पद पर नियुक्ति के लिए रुपये देने के मामले में दोषी पाया था।

kanpur development authority

एसटीएफ द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या को गृह विभाग के पत्र 08 जुलाई 2020 द्वारा नियुक्ति विभाग को भेज कर एसटीएफ द्वारा जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी है। गृह विभाग ने नूतन के आरटीआई प्रार्थनापत्र को अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति विभाग को शेष सूचना देने के लिए अंतरित किया है।

नूतन ने एसटीएफ जांच के बाद थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीआई से करवाए जाने तथा आईएएस अफसर श्री पाण्डेय को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि थाना विभूतिखंड में दर्ज मुकदमे को देखने से स्पष्ट है कि इस मामले में श्री पाण्डेय की स्पष्ट भूमिका है, इसलिए उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Related News