कल का दिन भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। मगर भारत की खुशी अल्पकालिक थी। भारतीय टीम को यह झटका ICC से ही लगा और इसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया।
यही वजह है कि भारतीय टीम बुधवार को कुछ घंटों के लिए टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन रही। दरअसल, ICC की एक तकनीकी गलती की वजह से टीम इंडिया दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बनने के सिर्फ 6 घंटे बाद बुधवार को जारी ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई।
ICC ने मांगी माफी
इस बड़ी गलती के लिए ICC को सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर ट्रोल किया। उन्हें फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ICC ने अपना बयान जारी कर टीम इंडिया से माफी मांगी। ICC ने अपने बयान में कहा, "ICC ने स्वीकार किया है कि 15 फरवरी, 2023 को एक तकनीकी त्रुटि के कारण, भारत को अस्थायी रूप से ICC की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में दिखाया गया था।" असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।'
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत बुधवार को खेल के तीनों प्रारूपों में शीर्ष टीम बनने के बाद टेस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गया।
--Advertisement--