श्रीनगर,1 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़ में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। येदिपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस, सेना और एसएसबी ने संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के कलामपोरा निवासी यावर शफी भट और शोपियां के वेशरो के आमिर हुसैन भट के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आतंकवादियों की श्रेणी में थे और हाल ही में आतंकवादी रैंक में शामिल हुए थे। दोनों आपराधिक मामलों में शामिल थे। इनमें पुलिस/सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमला करना शामिल है।
पुलिस ने कहा, “शुरुआती जांच और खुफिया आधारित इनपुट से पता चला है कि मारे गए आतंकवादियों को बारामूला में चल रही सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) पर हमला करने का काम सौंपा गया था।” मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था।
Home Minister Amit Shah के दौरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अलर्ट, जगह-जगह हो रही तलाशी
Adipurush से जारी हुआ प्रभास का फर्स्ट लुक पोस्टर, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
Prime Minister ने किया 5जी का शुभारंभ, अब खत्म हो जाएगी स्लो नेटवर्क की प्रॉब्लम
चिमनी व्यवसायी के घर 17 लाख की डकैती, पिता की कनपटी की पिस्टल रखकर दिया वारदात को अंजाम
--Advertisement--