
यदि आप अपनी किसी दोस्त (Beautiful Girl) की कंपनी को अचानक से बहुत पसंद करने लगें और उसके साथ आपको रहना अच्छा लगने लगे, उसकी बातें सुनने का मन करे, उसके पुराने चुटकुले पर भी जोर से हंसना, उसके हर छोटी-बड़ी बातें, उसके घर-परिवार की हर बात को खास तवज्जो देना आपको पसंद आने लगे, इतना ही नहीं जब वो आपके पास नहीं होती तो अकेलापन और खालीपन आपको परेशान करने लगे, उससे दूर होने पर उसके ख्यालों में ही खोये रहते हैं।

यदि ऐसा है तो तो मान लीजिए कि आपको वो Beautiful Girl लड़की भाने लगी है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर उसके मन में है क्या –
आजकल ये जानना बेहद मुश्किल भरा काम होता है कि यह कैसे जाना जाये अमुक लड़की (Beautiful Girl) आपको पसंद करती है या नहीं। वो सिर्फ ऑफिस में सहकर्मी है या फिर यूं ही किसी फ्रेंड की फ्रेंड। इस बात को सही-सही समझ पाना बेहद कठिन काम है। ये भी हो सकता है कि आप कई दिनों से इसी दुविधा में रहें कि कहीं अपने दिल की बात करने पर आप दोस्ती के इस रिश्ते से भी कहीं हाथ न धो बैठें। आइये हम आपको बताते हैं कि इस तरह की परेशानी से कैसे खुद को बाहर निकाला जा सकता है।

Beautiful Girl हर फेसबुक को करेगी लाइक
इंटरनेट और डिजिटल के इस दौर में आपको प्यार का सिग्नल सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं मिलेगा बल्कि ऑनलाइन भी मिलेग़ा। यदि कोई Beautiful Girl लड़की आपको प्यार करती है तो वो आपके फेसबुक पर पोस्ट की गयी हर पिक को लाइक करना शुरू कर देगी और उस पर अच्छे-अच्छे कमेंट भी करेगी। इतना ही नहींं वो आपके द्वारा शेयर किये गए पुराने पिक्स पर भी लाइक और कमेंट्स करना शुरू कर देगी। ऐसे में आपके समझना आसान हो सकता है कि वो आपको पसंद करने लगी है।
Beautiful Girl के मामले में जल्दबाजी ठीक नहीं
आपने देखा होगा कि अक्सर लड़कियां (Beautiful Girl) अपने बालों पर हाथ फेरती हुई नजर आती हैं। लेकिन वही लड़की जब आपसे बातचीत के दौरान अपने बालों में उंगलियां फेरने लगे और इठलाते हुए गोल-गोल घुमने लगे तो इसे आप उसकी तरफ से ये संकेत मान सकते हैं कि वो आपको चाहती है। हालांकि आप कुछ मन बनाने से पहले इसे भली-भांति परख लें क्योंकि ऐसे मामलों जल्दबाजी आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में आपको चाहिए इस दौरान आप लड़की की आंखों पर गौर करें, यदि वो आपको चाहती है तो बात करने के दौरान आपको उसकी आंखों में साफ-साफ प्यार नजर आयेगा।
वैसे तो अपनी मोहब्बत का इजहार करने की पहल ज्यादातर लड़के ही करते हैं। लड़कियों को लेकर आमतौर पर ये धारणा कि लड़कियां I Love You बोलने में हिचकती हैं। ऐसे में लड़कियां खुलकर अपनी मोहब्बत का इजहार करने की जगह अपनी बातों से या हरकतों से आपको कुछ इशारा देंगी जिससे आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि वो आपको पसंद करती हैं साथ ही साथ आपको संकेत भी दे रही है कि आप उसे ‘प्रपोज’ करें।
Beautiful Girl का अजीब लग सकता है बर्ताव
हालांकि इस दौरान लड़कियों का बर्ताव कभी-कभी आपको थोड़ा अजीब भी लग सकता है। लेकिन पुरानी कहावत है कि इश्क और मोहब्बत में अच्छे-अच्छों का दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में दिल जो कहता है लोग वही करते हैं। उदहारण के तौर पर यदि आप अपने मित्रों के साथ कहीं ग्रुप में खड़े हैं और अचानक से वो आपसे आकर कहेगी कि क्या ये समान को उठाने में तुम मेरी हेल्प कर सकते हो। अथवा यदि आप लाइब्रेरी लइब्रेरी में हैं तो वो आपसे कह सकती है कि बुक को ढूढ़ने में मेरी मदद कर सकते हो इत्यादि। जब इस तरह बातें बहुत ज्यादा होने लगे तो आप ये समझ लें कि वो लड़की आपको स्पष्ट रूप से सिग्नल दे रही है और ऐसे आप उससे अपने मन की बात कह सकते हैं।
यदि कोई लड़की आपसे मोहब्बत करती है तो वो आपके ज्यादा नजदीक आने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में वो आपको बार-बार किसी न किसी बहाने छूने की कोशिश करेगी। जैसे आपके कंधे पर अपना सिर रखना, पीछे से आकर अपने दोनों हाथों से आपकी आँखों को बंद करना, आपके नजदीक सटकर बैटना। इतना ही नहीं बातों-बातों में आपको टच करने का बहाना ढूढ़ना। जब आपको इस तरह के संकेत साइन मिलने लगे तो समझ जाइये कि वो लड़की आपको चाहने लगी है। ऐसे में यदि आप चाहें तो आपके लिए प्यार के इजहार का बढ़िया मौका है।
महिलाएं जरूर करें अपनी लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव, स्वस्थ रहेगा मन और शरीर
--Advertisement--