Jio 5G Service Launch Date: आज के दौर में सभी लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं और सभी लोग इंटरनेट का भी उपयोग करते हैं। आज की यंग जनरेशन अपने स्मार्टफोन में नेट की स्पीड बेहतर चाहती है इसी संदर्भ में Jio 5G सर्विस लॉन्च की है लेकिन लोगों को यह सवाल सता रहा है कि क्या उनके स्मार्टफोन में 5जी सर्विस चलेगी या नहीं जिओ कंपनी भारत में तरह-तरह की स्कीम लॉन्च करके मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। (Jio 5G Service)
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदें (Jio 5G Service)
आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद जियो ने सबसे ज्यादा बैंड्स खरीदें हैं। Jio ने अब तक 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं। भारत की मार्केट में 5G सर्विस के लॉन्च होने से पहले ही अनेक कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं मार्केट में मिड-रेंज और फ्लैगशिप वाले 5G स्मार्टफोन्स आ चुके हैं। (Jio 5G Service)
आपको बता दें कि 5G service ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 4 से 5 बैंड्स का सपोर्ट करता है। इन बैंड्स में मिलेगा Jio 5G: अंबानी ग्रुप की जियो टेलीकॉम इंडस्ट्री के पास सबसे ज्यादा यूजर बेस है, इसलिए जिओ कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में ज्यादा पैसा खर्च इन 5 बैंड्स 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz मैं स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। (Jio 5G Service)
किस स्मार्टफोन में चलेगा Jio 5G (Jio 5G Service)
कंपनी ने N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स में भी स्पेक्ट्रम खरीदें हैं. इसमें से 700MHz के N28 बैंड में पैन इंडिया में 5G सर्विस मिलेगी। हम आपको पहले ही बता चुके हैं की इन बैंड्स के स्मार्टफोन में 5G service मिलेगी n1, n3, n5, n8, n28, n40, n41, n77, n78 वो बैंड्स है. जिसमें आपका Jio 5G चलेगा. Redmi K50i जो हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसमें भी Jio 5G चलेगा (Jio 5G Service)
आपके Smartphone में चलेगा या नहीं? (Jio 5G Service)
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप के मौजूदा स्मार्टफोन में 5जी सर्विस चलेगी या नहीं तो आप जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मॉडल को सर्च कर के जान सकते हैं और अपने फोन में 5G की सर्विस का आनंद ले सकते हैं। (Jio 5G Service)
stock market : निफ्टी 17500 के ऊपर चढ़ा, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, रिलायंस, एचडीएफसी को बढ़त
Zodiac Signs : बजरंगबली की प्रिय हैं ये 3 राशियां, मंगलवार को मिलेगी विशेष कृपा
Red Tide: लाल रंग की लहरों से खतरे में आये समुद्री जीव, बीच पर मरे मिले सैंकड़ों ऑक्टोपस और मछलियां
--Advertisement--