यदि आप कुंवारे हैं और शादी करने की सोच रहे हैं, तो इन पांच वजहों को जानलें जिनकी वजह से लड़कियां…

img

डेस्क।। यदि आप कुंवारे हैं और शादी करने की सोच रहे हैं तो इन पांच वजहों को जरूर जान लें जिनकी वजह से लड़कियां शादी का ऑफर ठुकरा देती हैं। आमतौर पर जब भी कोई लड़की यह कहती है कि वो कभी शादी ही नहीं करना चाहती तो लोग या तो उसे नजर अंदाज कर देते हैं या फिर उसके चरित्र पर ही सवाल खड़े कर देते हैं। लेकिन शायद ही कोई यह जानने की कोशिश करता है कि किस वजह से वह शादी से दूर भाग रही है।

 

आजकल की शादी चाय-समोसे पर तय नहीं होतीं। भले ही दो परिवारों ने एक दूसरे से मुलाकात कर ली हो, मगर आजकल सगाई से पहले लड़का और लड़की एक दूसरे से मुलाकात करते हैं, बातें करते हैं और एक दूसरे को जानने-समझने की भी कोशिश करते हैं। भले ही परिवार के दबाव में या किसी के बहकावे में पहले ही आकर कई लड़कियां शादी कर लेती हैं। लेकिन उन लड़कियों की फेहरिस्त भी कम नहीं है जो शादी के लिये तब तक राजी नहीं होतीं, जब तक उन्हें अपने मन मुताबिक लड़का नहीं मिल जाता।

संबंध बनाने का यह है बिल्कुल सही समय, महिला साथी कहेगी once more…

पढ़ाई पूरी होने के बाद भी आजकल की लड़कियां शादी नहीं करतीं। उनके माता-पिता ही उन्हें जॉब करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। अगर लड़के वाले यह कहते हैं कि लड़की को विवाह के बाद नौकरी नहीं करने को मिलेगी या फिर देर रात तक दफ्तर में रुकने की मनाही होगी तो ऐसे में लड़कियां उसी वक्त उस लड़के से विवाह करने से इंकार कर देती हैं।

ईशा गुप्ता के हॉट फोटोशूट से सोशल मीडिया में फैली सनसनी, हॉट PICS को देखकर आपके भी हो जायेंगे रोंगटे खड़े

शादी के कुछ वर्षों बाद ही लड़कियों पर बच्चे पैदा करने का भी दबाव डालना शुरू हो जाता है। इस बात से किसी को भी यह फर्क नहीं पड़ता कि वह खुद बच्चा चाहती है या नहीं। इस वजह से शादी के बाद सोशल ड्रामा न झेलना पड़े इसलिये भी लड़कियां शादी ना करने का फैसला ले लेती है।

इन 7 फलों में छुपे हैं मर्दानगी के ये चमत्कारी राज, अगर आप भी इनका सेवन करते हैं तो पार्टनर कहेगी…

लड़की नौकरीपेशा हो या ना हो पर वह देहज देकर कभी भी शादी नहीं करना चाहतीं। वैसे तो इस मामले में खुद माँ-बाप लड़कियों की बात नहीं मानते, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो यही लड़कियां या तो बारात लौटा देती हैं या उस वक्त शादी करने से ही इंकार कर देती हैं।

Related News