img

वर्तमान में भारतीय टीम वेस्टइंडीज (India West Indies T20) के दौरे पर है। पहला टेस्ट सीरीज जीती थी। उसके बाद ओडीआई सीरीज जीती थी। अब नजर है पांच मैचों की टी 20 सीरीज पर। पहला मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी। 149 रन बनाए थे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, जबकि भारतीय टीम 149 रन ही बना पाई थी और चार रन से मुकाबला हार गई थी। इसके बाद हर कोई टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठा रहा था। खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि यह नई टीम है।

नए लड़के इसमें शामिल किए गए हैं। उनसे गलतियां होंगी और इन्हीं गलतियों से सीखकर हम आगे बढ़ेंगे। अब आज दूसरा मुकाबला है। क्या टीम इंडिया उन पुरानी गलतियों से सीखकर आएगी या फिर नई गलतियां दोहराएगी, यह देखना दिलचस्प होगा। अगर बात करें टीम इंडिया की बदलाव में तो एक बदलाव साफ तौर पर हो सकता है। हम अक्सर देखते हैं कि टीम इंडिया में बदलाव नहीं होते। एक मैच हारने के बाद लेकिन अगर बदलाव होता है तो शुभमन गिल को शायद बाहर बैठाया जा सकता है।(India West Indies T20)

अगर बात करें तेज गेंदबाजी में तेज गेंदबाजी में आते हैं अर्शदीप सिंह जिन्होंने दो विकेट चटकाए थे। स्टार्ट में गेंदबाजी करने थोड़ी लाइन लेंथ थोड़ी गड़बड़ाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने उसे रिकवर कर लिया। बात करें मुकेश कुमार विकेट नहीं मिला था, लेकिन काफी किफायती रहे थे। ऐसे में आवेश खान दूसरे ऑप्शन टीम इंडिया के पास मौजूद जरूर है, लेकिन मुकेश कुमार ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (India West Indies T20)

--Advertisement--