हल्द्वानी पहुंचे सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, 13 मिनट के भाषण में जानें क्या कुछ कहा

img

उत्तराखंड के जिले हल्द्वानी पहुंचे सचिन पायलट ने 13 मिनट के अपने भाषण में केंद्र सरकार पर खूब प्रहार किया। बता दें कि 13 मिनट के भाषण में उन्होंने एक बार भी मोदी का नाम नहीं लिया। हालांकि BJP के द्वारा पूर्व में किए गए वादों पर सवाल उठाए।

युवा नेता सचिन पायलट ने रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा की। जिस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

वहीं युवा नेता सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे देश में बदलाव का माहौल है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस इलेक्शन को लड़ रही है क्योंकि BJP विकास के बजाय धर्म और जाति की बात कर राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि आखिर BJP सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से क्यों भयभीत है। आज नेताओं की आवाज दबाने और विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और 4 जून को यह सबके सामने होगा। हल्द्वानी का रामलीला मैदान कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण गढ़ माना जाता है।

Related News