नेहरू युवा केन्द्र में युवाओं ने हिंदी भाषा के प्रति किया जागरूक!

img

उत्तर प्रदेश ।। नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत विकास खण्ड बीकेटी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अखिलेश प्रजापति की अगुवाई में विकास खण्ड के युवाओं ने हिंदी जागरूकता रैली निकाली।

युवाओं ने स्लोगन व नारे लगाकर लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक किया। रैली में प्रतिभाग कर रहे युवाओं ने “चलो मिलकर मुहीम चलाये, आज ही से हिन्दी अपनाए”, “जन-जन की आशा है हिन्दी, भारत की भाषा है हिन्दी”, “हम सब हिन्दी को अपनाएँ,देश-विदेश में मान बढ़ाएँ” आदि नारे लगाए।

पढ़िए-वैज्ञानिकों की इस गलती से विक्रम लैंडर हुआ क्रैश, न करते ये काम तो जरूर मिलती सफलता

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अखिलेश प्रजापति ने कहा कि रैली निकालने का उद्देश्य ग्रामीणों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर पिंटू प्रजापति,धीरज प्रजापति,राहुल कुमार, जगदंबिका पाल चक्रवर्ती,ईशु शिवन्दन,अंजू रावत,संजू रावत,पुत्ती रावत,सरिता प्रजापति तथा काफी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।

फोटो- फाइल

Related News