img

कासगंज,01 नवम्बर। Facebook पर अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि ढोलना थाना पुलिस ने बड़ागांव के रहने वाला रघुवर दयाल को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस एवं एक डमी रिवाल्वर बरामद किया है।

raghuwar dayal

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपित फेसबुक के माध्यम से नाजायज असलहा का प्रदर्शन कर लोगों को डराने धमकाने का कार्य करता था। बीते दिनों इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद उसकी धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया था। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया है।

--Advertisement--