img

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

दोनों टीमों के खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए पूरी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। दुनिया की टॉप दो टीमों के बीच जबरदस्त घमासान होने के पूरे आसार है क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी टेस्ट में नंबर एक और नंबर दो पर बनी हुई है।

इस मैच में रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान है तो वही कमिंस आस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। जो भी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच को जीतेगी वही टीम इतिहास रच देगी।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली 2 टीमें है। हालांकि वेस्टइंडीज ने भी भारत के बराबर पाँच आईसीसी खिताब जीती है। मगर आईसीसी के सभी टूर्नमेंट जितने का मौका भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ही है और दुनिया की अन्य टीम अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है।

--Advertisement--