img

दरभंगा, 6 नवम्बर (हि.स.)। हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू को अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की देर रात गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू जब एक सभा को संबोधित कर अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठरी के निकट अज्ञात अपराधी ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाद में उन्हें इलाज हेतु डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहाँ फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।

--Advertisement--