अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने मंडल के 04 रेल कर्मियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया। इन रेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी राकेश कुमार खराडी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत कुमार जांगिड़ लोको पायलट-पालनपुर, जगदीश प्रसाद यादव स्टेशन मास्टर-सामाख्याली, उपेंद्र कुमार गूड्स ट्रेन मेनेजर-गांधीधाम एवं श्री कलपेश के पॉइंट्स मेन-कांकरिया यार्ड को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों ने रेल संरक्षा में जैसे आग की चिंगारी दिखना, वैगनका दरवाजा खुला हुआ मिलना, बोलिस्टर टूटा हुआ मिलना एवं हैंगिंग पार्ट मिलना आदि त्रुटि पाई जाने पर तुरन्त उचित कार्यवाही करके अप्रत्याशित घटना और संभावित क्षति से बचाया है।
मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरी की हौसला अफजाई की और कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है। हमें इन रेल कर्मियों पर गर्व है।
--Advertisement--