img

Up kiran,Digital Desk : यह रहा गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार पर एक नेचुरल और विस्तृत आर्टिकल, जिसे पढ़कर क्रिकेट फैंस को मैच की पूरी जानकारी मिलेगी।

भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों में आज का दिन शायद कोई भी फैन याद नहीं रखना चाहेगा। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को जिस तरह 408 रनों के विशाल अंतर से हराया है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह टेस्ट इतिहास में भारत की अपनी ही सरजमीं पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।

सीरीज का पहला मैच कोलकाता में 30 रन से हारने के बाद उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की टीम गुवाहाटी में वापसी करेगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। मेहमान टीम ने 2-0 से सीरीज जीतकर भारत का 'व्हाइटवॉश' (सूपड़ा साफ़) कर दिया।

25 साल बाद टूटा 140 करोड़ भारतीयों का घमंड

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 25 साल का लंबा इंतजार किया है। आखिरी बार साल 2000 में हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में हराया था। अब टेम्बा बावुमा भी उस ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो गए हैं। बावुमा की कप्तानी का जादू ऐसा चला कि भारतीय टीम पूरे मैच में कहीं टिक ही नहीं पाई।

पांचवें दिन ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया

गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन ही भारत के लिए काल बन गया था, जब साउथ अफ्रीका के सेन मुथुसामी और मार्को यानसेन ने शानदार साझेदारी कर मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया था। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मेहमानों को जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट चाहिए थे।

शुरुआत में नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव आउट हुए और उसके बाद तो जैसे झड़ी लग गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। अंत में मार्को यानसेन ने एक बेहतरीन कैच लपककर भारत की पारी का अंत किया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

स्लिप में दीवार बनकर खड़े रहे एडेन मार्कराम

इस मैच में साउथ अफ्रीका की फील्डिंग कमाल की थी, खासकर एडेन मार्कराम की। उन्होंने इस एक मैच में 9 कैच पकड़े, जिनमें से ज्यादातर स्लिप में थे। यह एक मैच में किसी फील्डर द्वारा पकड़े गए सबसे ज्यादा कैच का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

बावुमा बने 'अजेय' कप्तान

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड डराने वाला है। बतौर कप्तान अपने पहले 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 11 मैच जीते हैं। उनसे बेहतर रिकॉर्ड दुनिया में शायद ही किसी का हो। मजे की बात यह है कि जो एकमात्र मैच वो नहीं जीते (वेस्टइंडीज के खिलाफ), वो बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ था।

साइमन हार्मर का खौफ

भारतीय बल्लेबाज जो कभी स्पिन के जादूगर माने जाते थे, इस सीरीज में एक विदेशी स्पिनर के सामने नाचते नजर आए। साइमन हार्मर ने सीरीज में 8.94 की औसत से 17 विकेट चटकाए। भारत में विदेशी स्पिनर का ऐसा प्रदर्शन विरले ही देखने को मिलता है। उन्होंने 4 मैचों में कुल 27 भारतीय शिकार किए हैं।

घर में लगातार दूसरी करारी शिकस्त

  • 2024: न्यूजीलैंड ने आकर 3-0 से हराया।
  • 2025: अब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

गुवाहाटी की यह हार WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल में पहुँचने की भारत की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकती है।