उत्तराखंड की चारधाम तीर्थयात्रा पर जाने के लिए लोगों में अफरा तफरी मची है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए 22 तारीफ तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं।
अब दोनों धामों (गंगोत्री व यमुनोत्री) के लिए 23 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है। इससे भारी तादाद में यात्रा करने वाले लोग हरिद्वार से बगैर यात्रा शुरू करे ही मायूस होकर अपने घरों को वापस जा रहे हैं। कई अलग अलग राज्यों से भारी तादाद में लोग दर्शन करने को पहुंच रहे।
जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर संडे को भारी तादाद में बदरीनाथ में उमड़ी भक्तों को बदरीनाथ आस्था पथ पर व्यवस्थित करने में पुलिस को बहुत कठिनाई हो रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, बदरीनाथ में शनिवार देर शाम तक आठ हजार भक्त बदरीनाथ पहुंच गए थे। संडे को कपाट खुलने तक और उसके बाद करीबन 12 हजार भक्त बदरीनाथ पहुंचे।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)