सोशल मीडिया पर जर्जर मकान की मिली सूचना, उपायुक्त ने उठाया ये कदम

img

फतेहाबाद, 6 सितम्बर। गांव भिरड़ाना निवासी मोहन व सोहन सिंह मीणा के जर्जर हालत के मकान होने के सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने इस पर संज्ञान लिया है और संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है कि वे गांव में जाकर उक्त व्यक्तियों से संपर्क करें।

facebook court

उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गांव में जाकर उक्त व्यक्तियों की बीपीएल कार्ड व आवासीय योजना सूची का अवलोकन कर जांच पड़ताल करें। जांच की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को दें, ताकि नियमों अनुसार सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा सके।

Related News