आपके फोन में व्हाट्सऐप तो होगा ही। व्हाट्सऐप होगा तो शायद फेसबुक और इंस्टाग्राम भी होगा। वैसे तो आपको पता होगा मगर जिन लोगों को पता नहीं है उनके लिए बता दें कि तीनों एक ही पेरेंट कंपनी के प्रोडक्ट हैं। यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप को आप भाई बहन मान सकते हैं।
अब जो खबर है वो यह है कि व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए आप स्टेटस तो डालेंगे व्हाट्सऐप पर लेकिन वो अपने आप ही इंस्टाग्राम पर भी शेयर हो जाएगा।
हालांकि ये निर्णय आपका होगा कि आप यह करना चाहते हैं कि नहीं। इसके पहले व्हाट्सऐप यह सुविधा जारी कर चुका है कि आपके स्टेटस खुद ही फेसबुक पर भी शेयर हो जाएं। हालांकि इसके लिए भी आपको परमिशन देनी होती है। ऐसा लोगों के वक्त को बचाने के लिए किया गया है ताकि जैसे ही आप व्हाट्सऐप पर कोई स्टेटस डालें वो खुद ही आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर हो जाए।
बता दें कि ये फीचर टेस्टिंग के लिए जारी किया जा चुका है। बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग जारी है और बहुत जल्द यह सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। मेटा का प्लेटफार्म अब निरंतर बड़ा होता जा रहा है। कंपनी के पास अब व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तो है ही साथ ही उसने बीते दिनों ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स को भी लॉन्च किया था। औऱ तो और फेसबुक मैसेंजर को भी ऐसा बनाया गया है जो फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर आने वाले मैसेज भी इसी पर आ सके। इसके अलावा भी मैसेंजर में कई नए फीचर दिए गए हैं। वैसे व्हाट्सऐप पर भी अब कंपनी कई नए फीचर जारी कर रही है।
--Advertisement--