
लखनऊ। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर के भेजे गए एक सरकारी पत्र को लेने से इनकार कर दिया। इस पर अमिताभ ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय से कार्रवाई की मांग की है।

मामले के मुताबिक आईजी अमिताभ ठाकुर ने कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके विरुद्ध लगातार कई शिकायती पत्र दिए जाने तथा वरिष्ठ अफसरों द्वारा की गयी जांच में वे शिकयतें गलत तथा निराधार पाए जाने के सम्बन्ध में इंस्पेक्टर हजरतगंज को सरकारी पत्र प्रेषित किया। इंस्पेक्टर ने लिफाफा खोल कर पत्र को पढ़ा और पढ़ कर उसे वापस कर दिया एवं पत्र रिसीव करने से इनकार कर दिया।
इंस्पेक्टर के इस कृत्य को अनुचित और आपत्तिजनक बताते हुए अमिताभ ने पुलिस कमिश्नर को उस सम्बन्ध में जांच करा कर कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
--Advertisement--