img

महराजगंज 16 अक्टूबर यूपी किरण। पनियरा ब्लॉक के बसडीला निवासी सुनील गणेश की पुत्री ऐश्वर्या गणेश ने नीट की परीक्षा में 720 में 642 अंक पाकर जनपद समेत क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है। उन्होंने नीट में अच्छे अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगो में हर्ष व्याप्त है।

 

 

ऐश्वर्या गणेश कोटा राजस्थान जाकर नीट की तैयारी करने में लग गयी। ऐश्वर्या गणेश अपने अच्छे मुकाम को पाने में दादी माधुरी टी० के० का भरपूर योगदान बताया।

--Advertisement--