International News : कतर में 4 साल की भारतीय बच्‍ची की मौत, जानें पूरा मामला

img

International News : कतर में 4 साल की भारतीय बच्ची की जन्‍मदिन के अगले दिन ही मौत हो गई। रविवार 11 सितंबर को इस बच्‍ची ने अपना जन्‍मदिन मनाया था। जानकारी है कि यह बच्‍ची स्‍कूल बस में ही सो गई थी और बहुत ज्‍यादा गर्मी होने की वजह से इसकी मौत हुई है। केरल परिवार की मृत बच्ची मिनसा मरियम अल वाकरा के स्प्रिंगफील्‍ड किंडरगार्टन स्‍कूल में पढ़ती थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस के ड्राइवर और अटेंडेंट ने उस समय लड़की को देखा, जब वह चार घंटे के बाद लौटे। गल्‍फ टाइम्‍स के अनुसार, मिन्‍सा अभिलाष चाको और सौम्‍या की दूसरी बेटी थी। इस बच्‍ची के रिश्‍तेदार कोट्टयम के छिनगवानम में रहते हैं।

उन्‍होंने बताया कि जब क्‍लास खत्‍म हो गई तो दोपहर में ड्राइवर और कंडक्‍टर बच्‍चों को स्‍कूल ड्रॉप करने के लिए आए। इसी समय उन्‍होंने मिनसा को बेहोशी की हालत में देखा। मिनसा को तुरंत वकरा अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वकरा हॉस्पिटल का कहना है कि बच्ची की जान बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।

कतर ट्रिब्‍यून ने बताया कि शहर में इस समय तापमान 36 से 43 डिग्री सेंटीग्रेट पर है। इस बीच कतर के शिक्षा मंत्रालय ने ट्विटर हैंडल पर बच्‍ची के निधन पर शोक जताया है। मंत्रालय ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय सभी संबधित अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रही है और इस केस में दोषियों को सजा दी जाएगी।

Read Also :

Threat: हिंदू संगठन से जुड़े डॉक्टर को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, व्हाट्सएप पर आई कॉल

West Bengal में फिर मचा घमासान, ममता के खिलाफ बीजेपी ने फिर खोला मोर्चा, कई नेता हिरासत में

National News: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की आकस्मिक मौत के बाद कारों में सीटबेल्ट और 6 एयरबैग जरूरी …?

Related News