 
                                                
                                                मुरादाबाद। जिले के बिलारी थाना की स्योंडारा चौकी के दरोगा जी का नशे में वीडियो वायरल हुआ है। लोग इसे चाव के साथ देख रहे हैं। लेकिन इस तरह के वीडियो के वायरल होने से खाकी के इकबाल पर असर पड़ता है।

मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा चौकी पर उस समय हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत्त दरोगा ने चौकी में जमकर हंगामा कर दिया। नशेड़ी दरोगा ने चौकी में तैनात अपने साथी दरोगा के साथ अभद्रता भी की। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों दरोगा का बीच बचाओ कराया है।
चौकी इंचार्ज सुधीर मलिक का कहना है दरोगा अमरीश कुमार पूरे दिन शराब के नशे मेंं रहते और लोगोंं से अभद्रता और गलत व्यवहार करते हैं। नशे में धुत्त दरोगा अमरीश कुमार का कहना है,कि चौकी इंचार्ज ने उनको रखा हुआ सामान चौकी में फेंक दिया है, जिसमें दोनों में विवाद हो गया।
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
