img

लखनऊ।। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार सरकार बनने के बाद बड़े जोर शोर से भारत स्वच्छ मिशन की शुरुआत हुई। मिशन को सफल बनाने के लिए देशभर में रैलियों से लेकर संगोष्ठियों का आयोजन हुआ। वहीँ पीएम मोदी सहित सरकार के मंत्रियों-सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सड़कों से लेकर मोहल्लों तक में झाड़ू लगाकर सबको जागरूक करने का काम किया। अभियान का असर दिखायी पड़ने लगा है।

पीएम मोदी की इस मुहिम को यूपी कैडर के आईपीएस अफसर महेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। हालाँकि महेंद्र मोदी लोकभारती नामक एक एनजीओ के साथ विगत 10 वर्षों से स्वच्छता को अपने जीवन का मिशन बनाकर बड़ी मुस्तैदी से जुटे हैं। लोकभारती संस्था गोमती नदी की स्वच्छता और अविरल धारा के लिए कई वर्षों से काम कर रही है।

यशवंत सिन्हा ने BJP से तोड़ा नाता, 4 साल से PM मोदी के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

इसी कड़ी में लोकभारती संस्था ने गोमती की अविरल और स्वच्छ धारा के लिये 21 से 28 अप्रैल तक गोमती संरक्षण सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने की घोषणा की है। प्रेस वार्ता में दी गयी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन सामूहिक उपवास के साथ-साथ कचरा प्रबंधन एवं नदी और नारी पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा। हस्ताक्षर अभियान को लेकर डॉ पार्थ प्रतिम जो एक्युपंक्चर के बड़े डॉक्टर माने जाते हैं ने लोगों से अपील की है कि गोमती संरक्षण सप्ताह के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें। आपका एक हस्ताक्षर हजारों-लाखों की प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

अमेरिका का दावा- भारत में हुआ प्रेस की आजादी पर हमला

लोकभारती संस्था के संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह ने पत्रकारों से बताया कि ‘गोमती संरक्षण सप्ताह’ 21 से 29 अप्रैल तक चलाया जायेगा। इसमें 21 से 28 अप्रैल तक शहर के विभिन्न स्थलों, पार्कों में गोमती हस्ताक्षर अभियान, 22 अप्रैल को शहीद स्मारक पर ‘सामूहिक उपवास’ और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे से ‘गोमती युवा संसद’ का आयोजन किया जायेगा। वहीं 24 को ‘कचरा प्रबंधन’ एवं नदी और नारी पर खाटू श्याम मंदिर में एक गोष्ठी होगी। इसके साथ ही लोकभारती द्वारा 26 अप्रैल को गोमती अवलोकन यात्रा गऊघाट से पिपराघाट तक के साथ ही 27 अप्रैल को गोमती धर्म संसद का भी आयोजन किया जायेगा।

नक्सली मुठभेड़ में यूपी का ये लाल हुआ शहीद, परिवार में मचा कोहराम

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवा महेन्द्र मोदी ने बताया कि जल प्रबंधन, स्वच्छता एवं श्रमदान की महत्ता को घर-घर पहुंचाये जाने की जरूरत है। इसी को देखते हुए आदिवासी समाज की प्राचीन परम्परा ‘हलमा’ कार्यक्रम का आयोजन गऊघाट पर 28 अप्रैल को किया जायेगा। जिसमें मध्यप्रदेश से महेश शर्मा, पुलिस महानिदेश होमगार्ड सूर्यकुमार शुक्ला और जल पर्यावरण एव नदियों पर कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहेंगे। महेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छता की इस मुहिम की शुरुआत अपने घर से करें। उन्होंने अपने कार्यालय में किये स्वच्छता कार्यक्रम की एक झलक भी दिखाई और बताया कि किस प्रकार छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सकता है।

राहुल की नैया पार लगायेंगे अखिलेश और तेजस्वी यादव, इस चुनाव में संभाली कमान

लोकभारती के प्राकृतिक कृषि अभियान के समन्वयक गोपाल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘आदि गंगा गोमती’ अध्ययन यात्रा के बाद 13 जनपदों के 33 स्थानों पर कार्यरत ‘गोमती मित्र’ मण्डलों के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। गोमती के उद्गम स्थल जनपद पीलीभीत के 47 किमी क्षेत्र में गोमती की खुदाई तथा शारदा कैनाल से लिंक कर पानी की उपलब्धता को लेकर अन्य जिलों में भी गोमती संरक्षण का काम जल्द शुरू होगा। इस मौके लोकभारती के अध्यक्ष विश्वनाथ खेमका, गोमती संरक्षक कार्यक्रम के संयोजक शेखर त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह और अरुण मिश्र मौजूद रहे।

--Advertisement--