कोरियन की स्किन क्यों होती है इतनी चमकार, आप भी करें ये उपाय और देखें रिजल्ट

img

कोरियाई लोग अपनी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। इसके साथ साथ, वे अच्छे आहार के जरिए त्वचा को चमकदार बना लेते हैं। आज, आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से उनकी स्किन इतनी ग्लो होती है।

कोरिया के लोग खूबसूरत दिखने के लिए लोग डबल क्लींजिंग करते हैं जिसमें त्वचा को दो मर्तबा धोया जाता है. पहली मर्तबा टॉक्सिन्स से निजात पाने के लिए ऑयल बेस्ड क्लींजर से और दूसरी मर्तबा मेकअप और सनस्क्रीन हटाने के लिए वॉटर बेस्ड क्लींजर से. इस ड्यूअल क्लींजिंग टेक्निक से स्किन हाइड्रेट रहती है औऱ ग्लो मारती है।

बता दें कि शीट मास्क का कोरियन सुंदरता में बहुत महत्व है. त्वचा की गहराई से सफाई के लिए वे लोग शीट मास्क लगाते हैं. इसमें सीरम होता है जो त्वचा की फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार करते हैं, हाइड्रेशन को बढ़ाते हैं और ग्लो बढ़ाते हैं।

ग्लो वाली स्किन के लिए कोरियन सनस्क्रीन डेली लगाते हैं। इससे त्वचा को हेल्दी बनाने में भी सहायता मिलती है। इसलिए वो लोग प्रतिदिन सनस्क्रीन यूज करते हैं।

Related News