img

मुम्बई 22 सितम्बर यूपी किरण। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘खाली पीली’ का जबरदस्त ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘जलवा। पब्लिक… आ गया है फुल धमाल ट्रेलर।
         
तो अब भागने की जगह नहीं है… तैयार रहने का मैड राइड के लिए। फिल्म का प्रीमियर 2 अक्टूबर को होगा।

--Advertisement--