ISIS आतंकी संगठन ने ली विएना आतंकी हमले की जिम्मेदारी, इस देश का नागरिक है हमलावर

img

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। ऑस्ट्रिया के आंतरिक मंत्री कार्ल नेहामर ने बताया कि वह व्यक्ति जिसने सोमवार को आतंकवादी हमले में गोलीबारी की, उसकी पहचान 20 साल के ऑस्ट्रिया के नागरिक के रूप में हुई है। इस हमलावर के पास से ऑटोमैटिक राइफल, पिस्टल, माचेट और नकली विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए।

Terrorist

नेहामर ने यह भी बताया है कि 20 साल के ऑस्ट्रिया के नागरिक के अलावा इस हमले से संबंधित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल हो गए थे।

अभी तक मिले सबूतों से यह संकेत मिले हैं कि इस हमले में कोई अन्य शामिल नहीं था। हमलावर ऑस्ट्रिया का नागरिक था, जिसके पास नॉर्थ मासेडोनिया की नागरिकता है। उसका नाम कुजटिम फेजूलाई है।

Related News