Up kiran,Digital Desk : नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में उस वक्त खास नज़ारा देखने को मिला, जब करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने छोटे बेटे जेह की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे। जैसे ही जेह मंच पर आया, दोनों स्टार पेरेंट्स का उत्साह देखते ही बनता था। बेटे की परफॉर्मेंस ने करीना और सैफ को भावुक भी कर दिया और खुश भी—जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेटे के लिए चीयर करते दिखे सैफ, करीना ने लुटाया प्यार
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही जेह स्टेज पर परफॉर्म करता है, सैफ अली खान उसे जोरदार तरीके से चीयर करते नजर आते हैं। वहीं करीना कपूर खान बेटे पर प्यार लुटाते हुए बार-बार फ्लाइंग किस देती दिखती हैं। अपने मम्मी-पापा का रिएक्शन देखकर जेह भी मुस्कुराया और उन्होंने भी फ्लाइंग किस के जरिए जवाब दिया। यह पल वहां मौजूद हर किसी के लिए बेहद प्यारा और यादगार बन गया।
अंबानी परिवार भी रहा मौजूद
इस खास मौके पर अंबानी परिवार की भी मौजूदगी रही। नीता अंबानी, मुकेश अंबानी के साथ-साथ आकाश अंबानी-श्लोका, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बच्चों की परफॉर्मेंस देख सभी ने जमकर तालियां बजाईं और उनका हौसला बढ़ाया।
परिवार और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं सैफ-करीना
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी। 2016 में बड़े बेटे तैमूर और 2021 में छोटे बेटे जेह का स्वागत किया। करीना अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ अपनी फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी, जबकि सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ इस साल रिलीज होने वाली है।
_970174604_100x75.png)
_393558412_100x75.png)
_1530851515_100x75.png)
_206971855_100x75.png)
_488948723_100x75.png)