![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/01/Wife was becoming a hindrance in illicit relationship, husband killed her_1292292537.jpg)
jharkhand news: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राणा प्रताप नगर में 35 वर्षीय मिताली शर्मा की उसके पति राज कुमार शर्मा ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हत्या कर दी। घटना सोमवार की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की मां जमशेदपुर निवासी मिताली सरकार की लिखित शिकायत पर चास थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका के परिजनों ने पहले भी पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
दंपती की 10 साल की एक बेटी भी
मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि मिताली शर्मा की शादी 13 साल पहले राज कुमार शर्मा से हुई थी। इस दंपती की 10 साल की एक बेटी भी है। हालांकि, उनका वैवाहिक जीवन लंबे समय से तनावपूर्ण था। परिजनों का आरोप है कि राज कुमार शर्मा मिताली के साथ मारपीट करता था। कई बार रिश्ते को सुधारने के लिए सामाजिक स्तर पर समझौते कराए गए, मगर स्थितियां नहीं सुधरीं।
हत्या को बताया आत्महत्या
सोमवार को घटना के बाद आरोपी पति ने मृतका के ससुराल वालों को फोन कर दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का निकला।
पुलिस कर रही है जांच
महिला के परिजनों का आरोप है कि राज कुमार के अवैध सम्बंध मिताली और उसके वैवाहिक जीवन में दरार की मुख्य वजह थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।