Jharkhand News: राजधानी रांची स्थित नामकुम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गुरुवार को एक पंचायत मुखिया को गोली मारकर जख्मी कर दिया। बुरी तरह से घायल मुखिया को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सवेरे बाइक सवार दो बदमाशों ने नामकुम के हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अरविंद टेक्सटाइल के पास गोली मारकर फरार हो गए।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों को अरेस्ट करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मुखिया का अपने गांव में ही जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बंटवारे के विवाद को लेकर ही मुखिया पर फायरिंग की गई है। गोली मारने वाले गुंडों की पहचान भी हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
--Advertisement--