img

छत्तीसगढ़ में बालोद के गांव तरौद में आज एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। एक पैसेंजर गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार बच्चे, महिला सहित 12 लोग किसी प्रकार जान बचा गाड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहे। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

मामले में पुलिस का कहना है कि वाहन 12 सीटर फोर्स कंपनी की सवारी गाड़ी थी। सवारी गाड़ी में 12 यात्री डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर अपने घर लखनपुरी वापस लौट थे। तभी बालोद जनपद के ग्राम तरौद के पास आयल लीकेज होने के कारण से वाहन में आग लग गई। सफर करने वालों में महिलाएं एवं बच्चे भी थे।

देखते -देखते आग बहुत तेजी से पूरे वहां में फ़ैलाने लगी। वहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों के यात्रियों ने शोर मचाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही बालोद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के डेढ़ घंटे बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक वाहन जलकर खाक हो चूका था।

 

 

--Advertisement--