पिथौरागढ़ के धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के नजदीक आदि कैलाश यात्रियों को ले जा रही यात्री जीप पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में ड्राइवर समेत 6 यात्री सवार थे। इनमें 4 लोग बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना स्थल के बेहद खतरनाक होने और जोरदार बारिश के चलते यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वह बेहद खतरनाक चट्टानी खाई है। ऐसे में किसी के भी बचने की उम्मीद कम है।
मिली खबर के मुताबिक, आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही जीप मंगलवार को लगभग 02:30 बजे गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बता दें कि मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर पाए।
_1604885358_100x75.jpg)
_1876169042_100x75.jpg)
_979866768_100x75.png)
_1647073658_100x75.png)
_1056488206_100x75.png)